भोपाल । अक्सर अपने बयानों से अपनी ही पार्टी को घेरने वाले वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh)के अनुज विधायक लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) ने लॉक डाउन (Lockdown) के बीच एक बड़ी बात कही है| उन्होंने असामाजिक तत्वों को पार्टी से दरकिनार कर, ईमानदार लोगों को आगे लाने की बात कही है| उन्होंने ट्वीट कर कहा लॉकडाउन के कारण पर्यावरण शुद्ध हो गया अब राजनीतिक दल भी विचार करें।
बात कही है| उन्होंने लिखा ‘लॉकडाउन के कारण आज गंगा-जमुना स्वच्छ हो गई और पर्यावरण शुद्ध हो गया। राजनीतिक दल भी विचार करें। चाटुकार, भ्रष्ट, असामाजिक तत्वों को पार्टी से दरकिनार कर, ईमानदार लोगों को आगे लाएंगे तो राजनीति भी शुद्ध होगी। लक्ष्मण सिंह के इस ट्वीट को लेकर भले ही कांग्रेस के नेता चुप्पी साध रहे हैं, लेकिन लोगों को उनके विचार पसंद आ रहे हैं ।
लक्ष्मण सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है, वे पांच बार लोकसभा सदस्य रहे और अभी तीसरी बार विधानसभा सदस्य बने हैं| कमलनाथ सरकार में उनकी वरिष्ठता को नजरअंदाज किये जाने पर विधायक का दर्द कई बार झलक चुका है| वहीं पिछली सरकार की सबसे बड़ी घोषणा ‘कर्जमाफी’ पर उन्होंने सवाल खड़े करते हुए राहुल गाँधी और कमलनाथ पर निशाना साधा था| हाल ही में उनकी पत्नी रुबीना शर्मा सिंह ने शिवराज मंत्रिमंडल की शपथ के बाद जब जीतू पटवारी ने वरिष्ठता को नजरअंदाज किए जाने का बयान दिया था तो रुबीना सिंह ने कहा था कि यह केवल भाजपा में ही नहीं हुआ है। उन्होंने सवाल किया था कि क्या 16 महीने पहले वरिष्ठ नेताओं की जगह युवाओं को मंत्री नहीं बनाया गया था|
0 टिप्पणियाँ