Music

BRACKING

Loading...

पत्रकार,पंचायत प्रतिनिधियों ने पर्यावरण के जतन के लिये लगाया पौधा


*(विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष)*

जांजगीर-चांपा -विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज पत्रकारों व पंचायत प्रतिनिधियों ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखुर्री में फलदार पौधा का रोपण किया गया।।

वहीं सरपंच प्रतिनिधि सत्यनारायण ने कहा कि हम सबको एक संकल्प लेना होगा कि हम अपने जीवन में एक पौधा का रोपण कर उसकी देख रेख करें।

वहीं पत्रकार हेमंत जायसवाल ने कहा कि हमें फलदार पौधे जैसे आम,नीम,पीपल,वट वृक्ष और शीशम सहित अन्य वृक्ष लगाना चाहिए,
जिसमें फलदार के साथ-साथ छायादार भी होगा,साथ ही उनका कहना है कि जिस तरह एक बच्चे को छोटे से बड़े करने में जितना समय देना पड़ता है,उसका देख- रेख करना पड़ता है,उसे समय-समय पर अच्छी से देखभाल करना पड़ता है ठीक उसी प्रकार एक छोटा सा पौधा को बड़े होने तक उसका सेवा जतन करना पड़ता है।

वहीं पत्रकारों, पंचायत प्रतिनिधियों ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  अपने पर्यावरण का ख्याल रखते हुए,कम से कम एक पौधा जरूर लगाएं और अपने आस-पास सहित चारों ओर को हरा भरा रखने की अपील की जिससे कि हमारा पर्यावरण भी स्वच्छ बना रहे और हमें भी शुद्ध आक्सीजन की प्राप्ति होता रहें।

इस अवसर पर पत्रकार शेख मुबारक, जितेन्द्र तिवारी, हेमंत जायसवाल, देवेन्द्र रात्रे, सरोज यादव,एकांश पटेल पंचायत प्रतिनिधि सत्यनारायण,शिक्षक ईश्वरी डडसेना समेत अनेक संख्या में लोग मौजूद थे।।

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ