शिवपुरी। एक तरफ जहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोगों के चेहरे से मास्क हटने लगा। फिर बाजार हो या सरकारी दफ्तरों में काम के लिए आए लोग, सभी चेहरे बेनकाब हो गए। हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है मानों उनके दिलोदिमाग से अब कोरोना का खौफ पूरी तरह से गायब हो गया हो।
जब से अनलॉक-1 शुरू हुआ, लोगों के अंदर से कोरोना का डर ही खत्म हो गया। न केवल पूरा बाजार खुला है, बल्कि यहां आने वाले 50 फीसदी से अधिक लोगों के चेहरे से मास्क गायब है। इतना ही नहीं अभी तक तो युवतियां व महिलाएं अपनी चुनरी चेहरे पर बांधकर निकलती थीं, वो भी अब खुले मुंह घूम रहीं हैं, जबकि इसके उलट पुलिस-प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग बार-बार यह चेतावनी दे रहा है कि मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इतना ही नहीं, बीते रोज ट्रैफिक पुलिस ने बाजार में ऐसे लोगों के चालान भी काटे, जो बिना मास्क व चेहरा खोले हुए घूम रहे थे, लेकिन वो कार्रवाई एक दिन की होकर रह गई, इसलिए आमजन पर कोई असर नहीं पड़ा और वे अभी भी बिना नकाब के ही बाजार में भीड़ की शक्ल में घूम रहे हैं।
कलेक्ट्रेट पर भी बेनकाब लोग
बाजार के अलावा सरकारी दफ्तरों में अपने काम के लिए आए लोग भी मास्क नहीं लगा रहे। शनिवार को कलेक्ट्रेट के पास गांव के आधा दर्जन लोग न केवल बिल्कुल नजदीक खड़े हुए थे, बल्कि उनमें से किसी के चेहरे पर भी मास्क नहीं था। इसमें महत्वपूर्ण बात तो यह है कि जिस दफ्तर में वे काम के लिए जा रहे हैं, वहां के अधिकारी-कर्मचारियों को तो यह समझाईश देना चाहिए कि बिना मास्क के कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है।
बाजार के अलावा सरकारी दफ्तरों में अपने काम के लिए आए लोग भी मास्क नहीं लगा रहे। शनिवार को कलेक्ट्रेट के पास गांव के आधा दर्जन लोग न केवल बिल्कुल नजदीक खड़े हुए थे, बल्कि उनमें से किसी के चेहरे पर भी मास्क नहीं था। इसमें महत्वपूर्ण बात तो यह है कि जिस दफ्तर में वे काम के लिए जा रहे हैं, वहां के अधिकारी-कर्मचारियों को तो यह समझाईश देना चाहिए कि बिना मास्क के कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है।
31 दिन में मिले 16 नए मरीज
- शिवपुरी जिले में यूं तो मार्च के अंत में दो कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले थे, लेकिन उसके बाद 40 दिन तक कोई नया मरीज नहीं मिला था, लेकिन 5 मई के बाद पॉजीटिव मरीजों के मिलने का जो क्रम शुरू हुआ, तो फिर एक दिन में 4 पॉजीटिव मरीज तक मिल गए। महज 31 दिन में 16 नए मरीज मिलने से जहां स्वास्थ्य विभाग सहित प्रशासन व्यवस्थाओं में जुटा है, वहीं दूसरी ओर आमजन इसके प्रति चिंतित नहीं है।
0 टिप्पणियाँ