Music

BRACKING

Loading...

गैंगरेप के बाद डायन घोषित कर प्राइवेट पार्ट में रॉड डालने वाले 7 और आरोपी गिरफ्तार



बैराड़। खबर जिले के बैराड़ क्षेत्र के गोवर्धन थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक महिला को डायन घोषित कर उसके साथ 15 लोगों ने गैंगरेप की बारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान आरोपीयों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी थी। आरोपीयों ने पीडिता के प्रायवेट पार्ट में लोहे की रॉड तक डाल दी थी।
इस मामले में पलिस ने 15 लोगोें पर गैंगरेप सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया था। इस मामले में पूुलिस ने तत्काल 8 आरोपीयों को गिरफ्तार तो कर लिया था। परंतु 7 आरोपी अभी भी फरार चल रहे थे। जिसपर से आज पुलिस ने इन 7 आरोपीयो मुकेश पुत्र जनवेद आदिवासी उम्र 35 साल निवासी ग्राम केमरारा, बंटी पुत्र जनवेद आदिवासी उम्र 30 साल निवासी कैमरारा,तेजसिंह पुत्र जनवेद आदिवासी उम्र 25 साल निवासी कैमरारा,रामेश्वर पुत्र बुद्धुराम आदिवासी उम्र38 साल निवासी कैमरारा, अजमेर उर्फ अजमेश पुत्र सोबतिया आदिवासी उम्र 25 निवासी कैमरारा, तोरन पुत्र मंगलिया आदिवासी उम्र 50 साल निवासी कैमरारा, रामकटौरी पत्नि अशोक आदिवासी उम्र 34 साल निवासी थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी को गिरफ्तार कर लिया है।


शिवपुरी समाचार को पीड़िता ने बताई थी यह आपबीती




पाठकों को यह हम बता दे डायन घोषित करने वाली बात सबसे पहले शिवुपरी समाचार डाट कॉम ने प्रकाशित थी। प्रशासन इस बात को सिरे से नकार रहा था कि डायन घोषित करने वाली बात केवल अफवाह है लेकिन ग्वालियर में पीडिता के बयानो से इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसे कई दिनो से ग्रामीणो ने डायन घोषित किया हुआ था। इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ