निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा सुबह 8.30 बजे पोहरी के ममलेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने आशीर्वाद लेकर अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस दौरान राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा द्वारा ग्राम तिमानी , सालोदा, मायापुर, नयाखेड़ा, बैधारी, पुराना खेड़ा, गुड़ा, बीलबरा, बमरा में जनता को संबोधित करते हुए बताया कि मंदिर निर्माण के राशि स्वीकृत करने का प्रयास जारी है इसके बाद राजपुर, गृह ग्राम राठखेडा पहुंचे वहां मंत्री सुरेश धाकड जी का जोरदार स्वागत किया गया, रानीपुरा, घटाई, भैसदा, वेशी आदि गांवों में पहुंचे जहां आमसभाओं के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्राम तिमानी में ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में पानी की बड़ी परेशानी है।
इस पर राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा ने मौके पर ही पीएचई के अधिकारियों को निर्देशित किया और दो दिन में समस्या का समाधान होने का आश्वासन दिया। इसके अलावा शीघ्र ही गांव में सीसी रोड मंजूर हो जाएगी जिससे लोगों को आवागमन में आने वाली परेशानी भी दूर हो जाएगी। इसी प्रकार अन्य गांवों में पानी सहित अन्य समस्याएं सामने आई जिनका शीघ्र ही निराकरण कराने की बात कही गई। राज्यमंत्री श्री राठखेड़ा के साथ अमर सिंह यादव पूर्व सरपंच लोखरी, जगदीश प्रसाद वर्मा पूर्व सरपंच अगर्रा, आशुतोष जैमिनी मंडल अध्यक्ष पोहरी, शुभम मुदगल, कुलदीप शर्मा, जीतू राठखेड़ा, पवन धाकड़ बगवास सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ