Music

BRACKING

Loading...

मुखपृष्ठसुरवायाअमोला घाटी पर ट्रक व डंपर की जोरदार भिडंत, चालक फसा ट्रक में कटर की सहायता से निकाला बाहर | Surwaya News

www.anticorruptionews.com की ताज़ा ख़बर, ब्रेकिंग न्यूज़ by.Mahendra Singh soalnki
   शिवपुरी। अमोला घाटी के ऊपर एक ट्रक और डंपर में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में डंपर चालक केबिल में बुरी तरह फसकर रह गया जिसे काफी मशक्कत के बाद कटर की सहायता से निकाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थी। अमोला और सुरवाया दोनों थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए शिवपुरी भिजवाया। घटना के बाद एन-27 पर वाहनों का लंबा जाम भी लग गया। 
वनवे बना हादसे का कारण
बताया जाता है कि इस समय फोरलेन पर निर्माण कार्य चल रहा है। और रास्ते को वन वे कर दिया है। लेकिन वाहन चालक कुछ भी नहीं समझ पाए जिस कारण इतना बड़ा हादसा घटित हो गया। वहीं घटना के बाद लंबा जाम लग गया जो करीब दो से तीन घंटे में खोला गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ