Music

BRACKING

Loading...

एनकाउंटर' का टेंडर, जानिए किसे मारने के लिए जारी हुआ विज्ञापन ?

|

Published: 31 Aug 2020, 07:30 aM IST

शहरवासियों का सिरदर्द बन चुकी समस्या को दूर करने के लिए अब 'एनकाउंटर' किए जाएंगे, विज्ञापन जारी होने के बाद टेंडर भी आ चुका है और जैसे ही टेंडर खुला तो फिर शुरु हो जाएगी धांय-धांय...

शिवपुरी. मध्यप्रदेश के शिवपुरी में जल्द ही गोलियों की आवाज सुनाई देगी और शहरवासियों को उस समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है जिससे शहरवासी बीते कई साल से परेशान हैं और ये समस्या शहरवासियों के लिए सिरदर्द बन चुकी है। एनकाउंटर के बकायदा विज्ञापन जारी हुआ था और उसके बाद टेंडर भी डाला जा चुका है अब बस इंतजार है तो टेंडर के खुलने का। जिले के नवागत कलेक्टर और नगर पालिका प्रशासक के हस्ताक्षर होते ही शहर में एक बार फिर गोलियों की धांय-धांय सुनाई देगी।

लोकल शूटर ही करेंगे शूटआउट
शिवपुरी शहर में घूमने वाले सूअरों को शूटआउट करने के लिए टेंडर विज्ञिप्त जारी हो चुकी है और उसके लिए टेंउर भी आ गया है जिसके खुलने का इंतजार है। इस बार सूअर मारने के लिए हैदराबाद के नवाब शफाकत अली अपनी टीम के साथ नहीं आएंगे बल्कि लोकल के निशानेबाज ने ही ठेका लेने की तैयारी की है। शिवपुरी शहर में सूअरों की संख्या बहुत अधिक है, जो न केवल बाजार सहित कॉलोनी-मोहल्लों में घूमते हैं, बल्कि चौतरफा गंदगी भी करते हैं जिससे शहरवासी खासे परेशान हैं।

 

shivpuri.jpg

करीब पांच साल पहले भी हुआ था शूटआउट
बता दें कि शहर में बढ़ती सुअरों की समस्या को लेकर शहर के एक प्राइवेट डॉक्टर ने करीब 6 साल पहले हाईकोर्ट जनहित
याचिका लगाई थी और तब कोर्ट ने सूअरों के विनिष्टीकरण का आदेश जारी किया था। जिसके पालन में नगरपालिका ने तब टेंडर आमंत्रित किए थे और तब हैदराबाद के नवाब और जाने माने शिकारी शफाकत अली ने शिवपुरी आकर सूअरों को शूट-आउट किया था। उस दौरान भी बड़ी संख्या में सूअरों को मारकर ट्रेंचिंग ग्राउंड में दफनाया गया था। लेकिन बाद में मारे गए सूअरों की गिनती और नवाब के बताए गए रेट में अंतर आ जाने की वजह से काम रोक दिया गया था। उसके बाद सूअरों का शूट आउटबंद हो गया था। अब जब सुअरों की संख्या में तेजी से इजाफा हो चुका है तो पिछले दिनों शहर के एक युवा एडवोकेट ने कलेक्टर व नपा के प्रशासक को सूअरों के मामले में कंटेप्ट ऑफ कोर्ट का नोटिस दिया। जिसके बाद आनन-फानन में नपा ने सूअरों को मारने के लिए फिर से टेंडर जारी किया, जो अभी प्रक्रिया में है।

प्रक्रिया में है टेंडर
शिवपुरी नगर पालिका के हेल्थ ऑफिसर गोविंद भार्गव ने सुअरों के शूटआउट के लिए आए टेंडर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सूअरों के विनिष्टीकरण के लिए टेंडर जारी किए हैं और उसके लिए टेंडर भी आ गया है। अभी उसमें रेट तय नहीं किया गया है, उसे बाद में तय किया जाएगा। जिलाधीश के हस्ताक्षर होने के बाद टेंडर ओपन किया जाएगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ