दतिया मध्यप्रदेश शासन के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया प्रवास के दौरान नगर में टेंऊराम धर्मशाला में आयोजित सोनी समाज के कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सोनी समाज का देश के विकास में अहम् योगदान रहा है। सोनी समाज द्वारा उन्हें जो मांगे बताई गई है उन पर विचार कर उन पर हर संभव कार्यवाही की जायेगी। इस अवसर पर सोनी समाज द्वारा गृह मंत्री डॉ. मिश्र का शॉल, श्रीफल एवं पुष्पहार से सम्मान किया और माँ पीताम्बरा की तस्वीर भेंट की। कार्यक्रम में सोनी समाज के पदाधिकारी के रूप में सर्वश्री संतोष सोनी, श्याम सोनी, मनीराम सोनी, नरेन्द्र सोनी, नीरज सोनी, श्री एके सोनी, सहित अन्यजन उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ