Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : बीजेपी शिवपुरी जिला इकाई के नए पदाधिकारियों की घोषणा, जसमंत जाटव ने जारी की सूची

भारतीय जनता पार्टी की शिवपुरी जिला इकाई के संगठनात्मक विस्तार को लेकर सोमवार को नए जिला पदाधिकारियों की घोषणा कर दी गई। यह सूची प्रदेशाध्यक्ष व विधायक हेमन्त खण्डेलवाल की सहमति से जारी की गई है। जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव द्वारा जारी पत्र में विभिन्न पदों पर दायित्व सौंपे गए हैं।

उपाध्यक्ष - 

नवाव सिंह कुशवाह, इंजीनियर गोपाल सिंह पाल, सालिकराम कुशवाह, पूनम राजौरिया, हेमलता रावत, हेमन्त ओझा, भूपेन्द्र सिंह यादव, पवन लोधी

 महामंत्री - 

योगेन्द्र रघुवंशी (वंटी), के.पी. परमार, लवलेश जैन को महामंत्री का दायित्व सौंपा गया है।

मंत्री - 

मंत्री के रूप में डॉ. रश्मी गुप्ता, अवतार सिंह गुर्जर, प्रद्युम्न वर्मा एवं कृष्णबिहारी गुप्ता,

 धर्मेन्द्र रावत, नीरज तोमर एवं दीपा बंसल और लक्ष्मी जाटव को दायित्व सौंपा गया है।

कोषाध्यक्ष पद पर कपिल तिवारी (पण्डा) को नियुक्त किया गया है, जबकि सह-कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सोनूमल कुशवाह को दी गई है।

कार्यालय मंत्री हरिशंकर दुबे, सह-कार्यालय मंत्री सोनू राजावत एवं जण्डेल सिंह गुर्जर बनाए गए हैं। 

सोशल मीडिया प्रभारी विक्की मंगल तथा सह-प्रभारी सुनील भार्गव होंगे। मीडिया प्रभारी मुकेश जैन एवं सह-प्रभारी अनिल श्रीधर को नियुक्त किया गया है।

आईटी सेल प्रभारी के रूप में वेदांस सविता और रागिनी सोनी को सह-प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है।

जिला अध्यक्ष जसमंत जाटव ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने और पार्टी की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ