संकुल करनौद (बम्हनीडीह) के अंतर्गत पी एल सी सेमरिया में 04 सितंबर को "' पढाई तुहर द्वार"' के अंतर्गत सामान्य ज्ञान विषय पर आधारित क्विज प्रतियोगिता का "बीसवीं" कड़ी सफलतापूर्वक संपन्न*❗
*👉*इस अभिनव पहल में सामान्य ज्ञान व विषय पर आधारित 20-22 प्रश्न प्रतिभागियों के समक्ष क्रमानुसार रखा गया ,प्रश्न देखते ही छात्रों के चेहरे खिल गए तथा उत्साह के साथ उत्तर देने की होड़ मच गई*
*👉क्विज प्रतियोगिता में द्वय बी आर सी हिरेन्द्र बेहार जी बम्हनीडीह, व श्री मती सविता त्रिवेदी मालखरौदा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे पूरे उत्साह के साथ प्रश्नों का जवाब देते नजर आए यह खुशी की बात है की इस क्विज प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के भी छात्र-छात्राएं अब धीरे धीरे ऑनलाइन क्विज, आनलाइन क्लास तथा की ओर बढ़ रहे हैं। सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं पढ़ाई तुहर द्वार के अंतर्गत पूरी लगन से कार्य कर रहे हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि कोविड 19 के कारण ऑनलाइन के माध्यम से छात्रों तक नेटवर्क व्यवधान के बावजूद नवाचारी शिक्षक व शिक्षिकाओं के द्वारा पी एल सी सेमरिया, संकुल करनौद बम्हनीडीह में शिक्षा के साथ एक नई बुलंदी को छुआ है इसके लिए पूरा पी एल सी परिवार सेमरिया बधाई के हकदार भी हैं।क्विज प्रतियोगिता में छपोरा,चोरिया, बिर्रा, सेमरिया,बंसुला तालदेवरी,नकटीडीह,करनौद,पोडीशंकर,बोरसी आदि क्षेत्रों से जुड़े शिक्षक भी अपने आप को रोक नहीं पाए, वे बच्चों के साथ जुड़कर उत्साह वर्धन करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का निराकरण किए।*
*❗सभी शिक्षक और शिक्षिकाओं ने इस तरह का कार्यक्रम प्रतिदिन रखने का एक बार फिर से सुझाव दिये एवं उपस्थित सभी शिक्षक जिनमें रमेश मेहरा,शिव पटेल,अशरफ हुसैन, कृष्ण कुमार कुर्रे ,राजेश कश्यप, राम साय देवांगन,भरत कश्यप, भारती पटेल,छबीलाल यादव, उमाशंकर खूंटे,अरूण कश्यप, सुब्रमण्यम स्वामी, उदिता सिंह,गायत्री राठौर,मनीषा मिंज,सशीता तिग्गा, सरिता चौहान ,अनुपमा जांगड़े, भगवती कश्यप आदि ने इसका स्वागत किया❗*
*👉अपने उत्तर से सभी को सम्मोहित करने वाले प्रतिभागियों में हरीश कश्यप , अभय कश्यप, राजकमल देवांगन , विनीता ,हर्ष ,हरीश कश्यप,चंद्रकला ,कृष्णा ,राजू, रोशन निराला, सोमनाथ साहू, सूरज कुमार पटेल ,खिलेश कटकवार, देवराज ,कविता जायसवाल, देशमुखी आदि थे ,जिन्होंने बढ़-चढ़कर भूमिका का निर्वहन करते हुए अपनी अमिट छाप छोड़ी।*
*🔊होस्ट के रूप में आराधना कश्यप जी का जादुई प्रभाव क्विज प्रतियोगिता में सभी को बांधे रखने में असरकारक सिद्ध हुआ।*
*👉प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में कमलेश गुप्ता जी व पितांबर प्रसाद कश्यप जी का विशेष योगदान रहा।*
0 टिप्पणियाँ