Music

BRACKING

Loading...

आइटीआइ की 420 सीटों के लिए ओपन राउंड काउंसलिंग

 


शिवपुरी। शासकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्था (आइटीआइ) में ओपन राउंड के अंतर्गत विभिन्न व्यवसायों में प्रवेश का अवसर दिया जा रहा है। प्राचार्य ने बताया है कि सत्र 2020 लिए प्रवेश हेतु वेल्डर के लिए 40, फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी के 40, कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के 48, मेकेनिक डीजल के 48, मैकेनिक मोटर व्हीकल के 24, सर्वेयर के 24, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक के 24, टर्नर के 20, टूर एंड ट्रेवल असिस्टेंट के 24, फिटर के 20, मशिनिष्ठ के 20, इलेक्ट्रिशियन के 40 एवं स्टेनोग्राफर सेकेट्रियल असिस्टेंट हिंदी की 48 सीट हैं। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुये प्रवेश फीस दो किस्तों में ली जा सकती है। प्रथम 2000 रूपये तथा तीन माह बाद शेष बची हुई राशि रू 2380 रूपये जमा करनी होगी। इसमें 10वीं उत्तीर्ण पूर्व में रजिस्टर्ड ऐसे आवेदक जिन्हें प्रवेश प्रक्रिया के किसी भी चरण में किसी भी आइटीआइ में प्रवेश न मिला हो प्रवेश ले सकते हैं। वे भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ