26.11.2020 दिन- गुरुवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला जांजगीर चाम्पा (छ.ग.) के विधानसभा जैजैपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत- झालरौंदा में भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भीम आर्मी जांजगीर चाम्पा के
जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे जी के नेतृत्व में संविधान शोभा यात्रा का आयोजन किया गया!!
जिसमे विधानसभा उपाध्याक्ष कोमल भारद्वाज विधानसभा सचिव हेमंत आदिले ग्रामीण प्रभारी खगराज बंजारे एवं समस्त विधानसभा एवं जिला कमिटी के द्वारा *छत्तीसगढ़ की आन बान शान युवा दिलों की धड़कन हम सबके मार्गदर्शक बड़े भाई #राजकुमार_जांगड़े जी (प्रदेश अध्यक्ष)* का भव्य स्वागत किया गया !!
साथ ही #रोड_शो के माध्यम से समस्त ग्रामवासियों और भीम आर्मी जांजगीर के कार्यकर्ता साथियों के साथ संविधान शोभा यात्रा निकाली गई !!!
पूरे गाँव मे रोड सो के माध्यम से गुरुघासीदास चौक तक संविधान शोभायात्रा किया गया।
साथ ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कमेटी द्वारा किया गया जिसमें हमारे छोटी बहनों के द्वारा दो सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए!!
साथ ही आज के कार्यक्रम में जांजगीर चाम्पा के कृषि #वैज्ञानिक_चन्द्रशेखर खरे जी उपस्थित थे। समस्त बहुजन समाज के समक्ष भीम आर्मी
#जिलाध्यक्ष_ओमप्रकाश बंजारे जी व प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जी के द्वारा #संविधान के उपदेशों एवं सामाजिक विकास व विस्तार पर उद्बोधन दिया गया।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बुजुर्ग, युवा साथी, एवं माता बहनों के द्वारा अन्तिम समय तक उपस्थिति रही। समस्त गणमान्य अतिथियों एवं ग्रामवासियों के समक्ष भारतीय संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया !!!
माता बहनों को उनके हक- अधिकारों एवं शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया साथ ही उत्कृष्ट प्रतिभावान बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया।
कारवां को आगे बढ़ाने और मिशन को पूर्ण रुप सत्ता में स्थापित करने के लिए युवाओ को प्रेरित किया गया !!
ग्राम पंचायत के गणमान्य नागरिक एवं सरपंच व समस्त प्रतिनिधि गण की उपस्थिति में बाबा साहब और उनके लिखे संविधान की महत्वाकांक्ष का उद्बोधन किया गया !
भीम आर्मी जांजगीर-चांपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे जी के नेतृत्व में यह रोडशो पूरे छत्तीसगढ़ का प्रथम रोड शो था जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जी माननीय राज कुमार जांगड़े आए थे बहुजन समाज को जोड़ने और सामाजिक एकीकरण के लिए हर संभव प्रयास भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश के द्वारा किया जा रहा है !!
बहुजन राजनीति के चर्चित चेहरे ओम प्रकाश जी अपनी सूझबूझ और मैं बात बोलने की छवि के लिए प्रसिद्ध है गाने वाले लोकसभा विधानसभा चुनाव में अपनी प्रखर मजबूती साबित कर रहे ओम प्रकाश जी बहुजन समाज के मुख्य चेहरे साबित हो रहे हैं आगे देखते हैं कि वह अपने समाज को जिनके वह प्रतिनिधित्व कर रहे हैं आगे बढ़ा पाते हैं या राजनीतिक चकाचौंध में खो जाते हैं !
इस भव्य रोड शो को पूरी सुरक्षा के साथ सफल बनाने के लिए विधानसभा सक्ति अध्यक्ष गोविंदा निराला जी मालखरौदा ब्लॉक अध्यक्ष भील निराला जी डबरा वह मालखरोदा प्रभारी प्रदीप खूंटे जी जिला प्रभारी राजेश सूर्यवंशी जी और उनकी समस्त टीम मौजूद रही !!
0 टिप्पणियाँ