-
बिर्रा के प्रतिष्ठित नागरिक व वरिष्ठ पत्रकार पं त्रियुगी कुमार दुबे के निधन हो जाने पर उनके परिजनों से मिलने महामंडलेश्वर एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास जी महाराज बिर्रा स्थित दुबे निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित कर उनके सामाजिक, राजनैतिक व पत्रकारिता के क्षेत्र में किये गये कार्यों की चर्चा करते हुए इस दुखद समय में परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने भगवान से प्रार्थना की।इस अवसर पर गिरजा कुमार दुबे, आचार्य पंडित जितेन्द्र तिवारी,पं गीताप्रसाद तिवारी,मनोज कुमार तिवारी,कांति कुमार दुबे,शैल दुबे,विजय कुमार,प्रदीप दुबे,मनोज दुबे,उमेश कुमार दुबे, दिनेश दुबे,संजय दुबे,,सनी दुबे,शैल त्रिवेदी,श्रीमती सविता त्रिवेदी, श्रीमती सरिता पांडे,श्रीमती सारिका तिवारी, रामकिशोर शर्मा, श्रीमती रेखा सहित परिवार के सदस्य उपस्थित थे
0 टिप्पणियाँ