Music

BRACKING

Loading...

नवीन 33/11 के.व्ही. 5एमव्हीए विद्युत उपकेन्द्र छर्च आज से प्रारंभ

 


शिवपुरी  जिले के अंतर्गत नवीन 33/11 के.व्ही. 5 एम.व्ही.ए.विद्युत उपकेन्द्र छर्च से संबंधित 33 के.व्ही और 11 के.व्ही. लाईन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। उक्त नवीन लाईनों पर 33000 बोल्ट एवं 11000 बोल्ट का विद्युत प्रवाह 28 अप्रैल से प्रवाहित किया जाएगा।

म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क्र.लिमि. के उपमहाप्रबंधक (एसटीसी) ने बताया कि 33 के.व्ही और 11 के.व्ही. लाईन से ग्राम घपई, बेंसी, केरकुई, झलमादा, लेंगड़ा, परासरी, लोखरी, सिकनपुर, छर्च एवं समीपस्त मजरे टोले आदि स्थानों के आसपास के निवासीगण, कृषक एवं अन्य सर्वसाधारण को आवश्यक सावधानियाँ बरतें। जिसमें नव-निर्मित लाईन के नीचे अपनी फसलों का खलियान, भूसा एवं अन्य ज्वलन शील पदार्थ न रखें। नव-निर्मित लाईन के नीचे स्वंय का अथवा जानवरों का स्थाई अथवा अस्थाई आवास न बनायें। नव-निर्मित लाईन के पोल, स्टे तथा अन्य उपकरणों को नहीं छुएं एवं लाईन से छेडछाड़ न करें। नव-निर्मित लाईन के पोल, स्टे आदि से अपने मवेशियों को नहीं बांधें तथा दूर रखें। किसी भी घातक अथवा अघातक दुर्घटना तथा फसलों के आर्थिक नुकसान हेतु सावधानी बरतें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ