Music

BRACKING

Loading...

किसानों के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी


नकली खाद बीज का व्यापार करने वालों के विरुद्ध एफआईआर के निर्देश 

किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि  नकली खाद बीज का व्यापार कर किसानों के साथ धोखाधड़ी करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा है कि  किसानों के साथ धोखाधड़ी  किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। श्री पटेल ने नकली खाद बीज का व्यापार करने वाले व्यापारियों के विरुद्ध फायर करने के निर्देश दिए हैं।
मंत्री श्री पटेल ने बताया हैं कि 12 मई को धार जिले में कृषि विभाग के एक दल ने छापामार कार्यवाही करते हुए  गुजरात के रास्ते नकली बीजों की तस्करी करने वाले एक रैकेट को धर दबोचा है। उन्होंने बताया कि नकली बीजों की खरीद-फरोख्त की लगातार सूचना मिल रही थी। श्री पटेल ने बताया कि जैसे ही विभाग को धार जिले के कुक्षी औऱ मनावर में नकली बीजों के कारोबार संबंधी गोरखधंधे का पता चला विभाग ने त्वरित कार्यवाही कर लगभग 5 क्विंटल कपास के 4 जी अमानक बीज पकड़े। मंत्री श्री पटेल ने बीज बेचने वाली गुजरात की दो कंपनियों और उनसे माल खरीदने वाले व्यापारियों के खिलाफ तकाल एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ