भोपाल राजधानी में 40 करोड़ रुपए से बने सुभाषनगर रेलवे ओवरब्रिज से ट्रैफिक शुरू नहीं हो सका है। इस कारण सर्विस लेन ही राहगीरों का सहारा है, लेकिन इसकी आधी सड़क गैस लाइन बिछाने के लिए खोद दी गई है। इस कारण करीब 500 मीटर लंबे हिस्से से गुजरना खतरे से खाली नहीं है। मेट्रो की गर्डर लॉन्चिंग होने के कारण गर्वमेंट प्रेस से सुभाषनगर रेलवे फाटक तक का ट्रैफिक का बोझ भी सर्विस लेन पर आ गया है। अब यहां से गुजरना मुश्किलभरा हो गया है।
दरअसल, होशंगाबाद रोड, सुभाषनगर आदि क्षेत्रों में गैस लाइन का काम करने के लिए सड़क की खुदाई की गई है, लेकिन कई क्षेत्रों में सड़क को ठीक नहीं किया गया। सबसे खस्ताहाल होशंगाबाद रोड व सुभाषनगर क्षेत्र में है। सुभाषनगर आरओबी की सर्विस लेन पर 5 फीट तक खुदाई की गई है। इससे सर्विस लेन की चौड़ाई और कम हो गई है। दूसरी ओर, इस लेन पर ट्रैफिक का लोड बना हुआ है। कार, बाइक समेत सिटी बसें भी चल रही हैं। गड्ढों और कीचड़ होने से बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
बारिश होते ही फैल जाता है कीचड़, फिसलने लगती हैं गाड़ियां
सुभाषनगर मार्केट से लेकर प्रभात चौराहे तक लाइन बिछाने के लिए खुदाई का काम चल रहा है। लाइन बिछाने के बाद जगह को पुन: समतल नहीं किया जा रहा है। इस कारण बारिश का पानी गड्ढों में भर गया है। वहीं कीचड़ भी हो गया है, जिससे गाड़ियां फिसल रही हैं। राहगीर चोटिल हो रहे हैं।
इस कारण भी बढ़ा दवाब



0 टिप्पणियाँ