शिवपुरी कोविड-19 महामारी के विरूद्ध राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान अंतर्गत संपूर्ण जिले में भी जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत नियोजित श्रमिक एवं कर्मचारी कोविड टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराये।
श्रम पदाधिकारी श्री एस.के.जैन ने समस्त कारखाना, स्थापनाओं के नियोजकों एवं प्रबंधकों से अपील की है कि संबंधित संस्थानों में नियोजित श्रमिकों का टीकाकरण अवश्य करायें तथा टीकाकरण के उपरांत ही अपने यहां नियोजित करें। जिससे महामारी से बचाव और इसे फैलने से रोका जा सके।
0 टिप्पणियाँ