शिवपुरी, कलेक्टर द्वारा एक व्यक्ति की सिंध नदी भडौता के रपटा पर पानी में डूबने से मृत्यु होने पर मृतक के परिजनों को 4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदाय की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी कोलारस ने बताया कि तहसील कोलारस, ग्राम पचावली एवं ग्राम आकलोनी काॅलोनी तहसील ईसागढ़ जिला अशोकनगर निवासी जगदीश पुत्र ओमकार वाल्मिकी की सिंध नदी भडौता के रपटा में डूबने से मृत्यु होने पर निकटतम वारिस पत्नि गुडडी वाल्मिकी को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

0 टिप्पणियाँ