*राष्ट्रीय अभियान में शामिल हुए बम्हनीडीह ब्लाक के एन पी एस कर्मचारी*
बम्हनीडीह जांजगीर-चांपा:-
शिक्षा कर्मी संघ बम्हनीडीह के प्रथम ब्लाक अध्यक्ष व टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक संरक्षक श्री टीमन सिंह राज द्वारा इट से बनाए गए घेरा में पौधारोपण किया गया।
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आईटी सेल प्रभारी बसंत चतुर्वेदी, जिला सहसंयोजक माखन राठौर, जिला सहसंयोजक उमेश दुबे, ब्लाक संरक्षक टीमन सिंह राज, ब्लाक संयोजक उमेश तेम्बूलकर, ने कहा है कि बाजार आधारित NPS योजना के जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर लक्ष्य है हरियाली का संकल्प है पुरानी पेंशन बहाली का , इस उद्देश्य के लेकर राष्ट्र व्यापी ओ पी एस संकल्प वृक्ष के साथ पुरानी पेंशन बहाली का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 12 जुलाई को बम्हनीडीह बरगडी़ रोड़ पर शिक्षा कर्मी संघ बम्हनीडीह के प्रथम ब्लाक अध्यक्ष व टीचर्स एसोसिएशन के ब्लाक संरक्षक श्री टीमन सिंह राज द्वारा इट से बनाए गए घेरा में बरगद, पीपल, नीम, आम, करंज का पौधा लगाकर शासन से पुरानी पेंशन बहाली का मांग किया गया।
एन पी एस कर्मचारियों ने सभी गांव, नगर, ब्लॉक में अपने घर के गमला, अपने स्कूल, कार्यालय, कृषि भूमि, चारागाह, मैदान, सड़क, नदी, नाला, रेलवे लाइन के किनारे पौधे लगाकर भविष्य के पर्यावरण का संरक्षण करते हुए अपने सेवाकाल के पश्चात सेवा निवृति होने पर अपने बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन लागू करने की मांग किए
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा बम्हनीडीह ब्लाक से बसंत चतुर्वेदी, माखन राठौर, उमेश दुबे, टीमन सिंह राज, उमेश तेम्बूलकर, गोपाल जायसवाल, नवधा चंद्रा, रविशंकर कुम्भकार, उत्तम साहू, खिरेंद्र यादव, धनीराम पटेल ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण किया।
0 टिप्पणियाँ