अमाेला थाना क्षेत्र के बरौदी गांव में ढाबे वाले एक युवक परमानंद प्रजापति निवासी बरौदी को शनिवार की सुबह 9 से 10 बजे के दरम्यान तीन युवक घर से अपने संग ले गए। परमानंद का कहना है कि बरौदी रोड पर ढाबा संचालित करने वाले राजकुमार लोधी, अवधेश लोधी और अजय लोधी उस पर कच्ची शराब चोरी करने का आरोप लगाने लगे।
शराब चोरी से मना करने पर भी नहीं माने और रस्सी से दोनों पैर बांध दिए। इसके बाद सी ड्रिल पर पैर रखकर तलबों में डंडे मारना शुरू कर दिया। चिल्लाने पर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और इन्हीं में से किसी ने उसकी वीडियो भी बना ली। पूरे गांव में चोरी के मामले में बदनाम करने की धमकी भी देते रहे। एक एक घंटे तक तीनों ने उसकी मारपीट की।

0 टिप्पणियाँ