मड़वा तेंदूभाटा पावर प्लांट भूमि स्वामी द्वारा यह मांग करते हुए की हमारे जमीन के एवज में हमारे परिवार के सदस्य को नौकरी दिया जाए एवं भत्ता वगैरह की बात भी आवेदन में कहीं गई है कलेक्ट्रेट में जाकर कलेक्टर के नाम आवेदन सौपे गये।
अगर इसमें कार्यवाही नहीं होती तो उग्र आंदोलन की चेतावनी जिला पंचायत सदस्य एवं ग्रामीण ने दी है
जिसकी सारी जिम्मेदारी तेंदू भाटा मडवा पावर प्लांट एवं शासन प्रशासन की होगी यह बात जिला पंचायत सदस्य एवं ग्रामीणों ने बताएं





0 टिप्पणियाँ