Music

BRACKING

Loading...

एसडीएम करैरा ने दिए खुले नलकूप, कुआँ आदि के मरम्मत व ढकने के निर्देश

 


शिवपुरी,  एसडीएम श्री अंकुर गुप्ता ने करेरा व नरवर जनपद पंचायत व नगर पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र में पुराने कुआं, नलकूप जो खुले व मरम्मत योग्य हो, उनके मरम्मत कराये व ढकने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे कोई अनहोनी न हो सके।

उल्लेखनीय है कि विदिशा जिले के गंजबासौदा के पुराने कुएं में 10 लोगों की गिरने से मौत हो गयी। इस प्रकार की कोई घटना घटित न हो, इसलिए सभी सम्बन्धित अधिकारी खुले बोर, नलकूप, कुँए आदि मरम्मत करने की कार्यवाही की जाये व दो दिवस में प्रतिवेदन भेज कर अवगत कराएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ