शिवपुरी, प्रदेश में वृक्षारोपण को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अंकुर अभियान शुरू किया गया है। शिवपुरी जिले में भी इस अभियान के तहत वृक्षारोपण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व एवं उनकी प्रेरणा से अंकुर कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के करैरा अनुविभाग में ग्राम सिल्लारपुर में लीड बैंक प्रबंधक द्वारा धरा सम्पदा एफपीओ करैरा के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में अनुभाग अधिकारी करैरा श्री अंकुर गुप्ता, लीड बैंक प्रबंधक श्री सतीश चंद्र व्यास, वित्तीय साक्षरता एवं साख सलाहकार श्री महेश कुमार शर्मा, धरा सम्पदा से श्री राम कुमार, श्री संजीव लोधी तथा अन्य ग्रामीणों एवं महिला सदस्यों द्वारा 30 फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में समाज की महिला शक्ति द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया तथा वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम श्री गुप्ता द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण की शुद्धीकरण हेतु अधिक से अधिक पेड़ लगायें जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। उन्होंने बताया कि करैरा में एक लाख पोधरोपण का लक्ष्य है तथा पोधरोपण हेतु निशुल्क पोधे उपलब्ध कराये जायेगे।
लीड बैंक प्रबंधक श्री सतीश चन्द्र व्यास द्वारा जन अभियान के रूप में समाज में जागरूकता बढाने एवं अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए जोर दिया गया। जिससे अधिकतम जन सामान्य इस कार्यक्रम से जुड़ सके।
इस अवसर पर वितीय साक्षरता एवं साख सलाहकार श्री महेश शर्मा द्वारा वृक्षारोपण में महिला शक्ति की असीम भागीदारी की भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए महिलाओ को अधिक से अधिक इस कार्य में जोड़ने हेतु कहा गया। कार्यक्रम में धरा सम्पदा का पूर्ण सहयोग रहा एवं भविष्य में और अधिक ऐसे कार्यक्रम आयोजन हेतु सहयोग एवं सहमती प्रदान की गयी।

0 टिप्पणियाँ