Music

BRACKING

Loading...

कंकड़ पत्थर की शिकायत मिलने पर की दुकान की सील

 

                                                           गेहूं में मिले पत्थर।

खनियांधाना में उचित मूल्य की दुकान पर गरीबों को मिलने वाले गेहूं में मिट्टी, कंकड़, बांटे जाने सहित प्रधानमंत्री कल्याण योजना के गेहूं का गरीबों से रुपए वसूले जाने की शिकायत के बाद कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने मौके पर खनियांधाना सीएमओ व पटवारी को भिजवाकर दुकान सील करवा दी है।

पंचनामा बनाकर की कार्रवाई

हितग्राहियों सहित भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्वारा मस्जिद के पास स्थित उचित मूल्य की दुकान पर गेहूं में पत्थर बांटने व मुफ्त के राशन का रुपए लेने की शिकायत दर्ज कराई गई। जिस पर स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से उन्होंने खनियांधाना सीएमओ हरिराम यादव को मौके पर भिजवाया। सीएमओ ने मौके पर पहुंचकर हितग्राहियों के बयान दर्ज कर पंचनामा बनाया। इसी आधार पर दुकान को सील किया।

     कोरोना काल के राशन की हुई कालाबाजारी

हितग्राहियों ने जांच दल को यह भी बताया कि उन्हें कोरोना काल में भी दुकान संचालक ने पूरे राशन का वितरण न करते हुए उसे ब्लैक मार्केट में बेच दिया। अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच किए जाने की बात कही है।

 
दुकान सील

राशन आने के बाद भी कर रहा था मना

हितग्राही हरवंश ने बताया कि वह 2 दिन से राशन के लिए चक्कर काट रहा है, लेकिन दुकान संचालक का कहना है कि अभी राशन आया नहीं है। वहीं पिछोर के अधिकारी बता रहे हैं कि राशन भेजा जा चुका है।

गेहूं नहीं बांट रहे

हितग्राही शाहिद खान ने बताया कि प्रधानमंत्री कल्याण योजना का राशन तो दे रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार वाला गेहूं नहीं बांट रहे हैं। कोरोना काल का राशन भी सभी हितग्रहियों को नहीं दिया गया है।

वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यप्रकाश ने कहा कि हमें दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर सेवा कार्य मिला था। इसी के चलते यहां आए तो पता चला कि गरीबों के गेहूं को डंकारा जा रहा है। इसकी शिकायत की गई, जिस पर कार्रवाई की जा रही है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ