Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : मूसलाधार बारिश के बीच मकान पर गिरी बिजली

 

कोलारस अनुविभाग के लुकवासा गांव में रविवार की दोपहर मूसलाधार बारिश के साथ गिरी बिजली से एक ग्रामीण का मकान न सिर्फ हिल गया बल्कि उसमें कई जगह से दरारें आने के साथ होल भी हो गए।

करंट लगने का भी हुआ अहसास

लुकवासा निवासी बलराम रघुवंशी के अनुसार दोपहर के समय उनके मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे पहले तो बिजली के खंभे में आग लगी और उसके बाद मकान के हिलने और करंट लगने का अहसास हुआ। इस हादसे में उनकी छोटी बहू बाल-बाल बच गई। मकान में कई जगह पर दरारें आ गई हैं और तीन चार जगह होल भी हो गए।

टीवी, इनवर्टर और पंखा फूंके

बिजली गिरने के साथ ही बलराम के घर के इनवर्टर सहित टीवी, पंखे और कुछ अन्य छोटे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी फूक गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ