Music

BRACKING

Loading...

केवीके द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता की महती भूमिका- डॉ.सिंह

  


शिवपुरी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 75वें वर्ष में देश में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक पूरे देश में विभिन्न स्तरों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशों के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र शिवपुरी द्वारा भी इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में गतदिवस संपूर्ण देश के 750 से अधिक कृषि विज्ञान केन्द्रों में विशेष स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया।

   कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान के तहत कोलारस के गांव रामपुर एवं सेसई सड़क के शासकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई के साथ ही स्वच्छता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ ही स्वच्छता के महत्व पर विशेष जानकारी प्रदान की गई।
   इस अवसर पर केन्द्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ.एस.पी.सिंह द्वारा संबोधित करते हुए कहा गया कि आम जीवन में स्वस्थ जीवन शैली के लिए स्वच्छता की महती भूमिका है। उन्होंने विद्यार्थियों से जाना कि उनके द्वारा दांत साफ करने के लिए टूथब्रश कब किया जाता है तो अधिकांश विद्यार्थियों ने बताया कि वह प्रातःकाल टूथ ब्रश करते हैं। इस संबंध में डॉ.एस.पी.सिंह ने प्रकाश डाला कि टूथ ब्रश की आवश्यकता सुबह से ज्यादा हमारे दांतो को साफ, स्वच्छ और स्वस्थ रखने के लिए सुबह की बजाए शाम को बिस्तर पर जाने से पहले होती है क्योंकि दिन भर का खाया हुआ दांतों को बिना साफ किये हुए सो जायेंगे तो दांतों में कीड़ा एवं अन्य रोग लगना लाजिमी है। इसलिए रात को सोते समय हमें नियमित ब्रश करने की आदत डालनी चाहिए एवं सुबह उंगली से मंजन करने की।
   केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ.जे.सी. गुप्ता द्वारा घर एवं विद्यालय के आस-पास खड़ी गाजरघास से होने वाले नुकसान और उसके निदान के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा विद्यार्थियों को दैनिक जीवन में साफ-सफाई के महत्व के बारे में अवगत कराते हुए स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की जानकारी दी जो कि स्वच्छता से ही प्राप्त की जा सकती है। कार्यक्रम में सेसई विद्यालय के प्राचार्य मुकेश मेहता द्वारा बताया गया कि स्वच्छता जीवन के हर स्तर पर काम आती है। स्वच्छता से ही रोग एवं बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में अभी 12 से 18 साल के विद्यार्थियों को वैक्सीन नहीं लगी है। अतः उन्हें कोरोना से बचाव के लिए स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा, जिसके लिए नियमित तौर पर साबुन से हाथों की साफ-सफाई और साफ मास्क का प्रयोग करके ही वह कोरोना से बचाव कर सकते हैं।
   इससे पूर्व रामपुर गांव में केन्द्र के वैज्ञानिकों द्वारा धार्मिक स्थल के आस-पास झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की गई तथा ग्रामीण किसान भाइयों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में सेसई विद्यालय के शिक्षकगण आर.के.रघुवंशी, के.पी. जैन, ललित रावत, आशा जैन, निशा पाण्डे, बिंदु शर्मा, दीपा शर्मा, विनोद श्रीवास्तव, जी.पी.शर्मा, अमित गुप्ता तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के डॉ. नीरज कुशवाहा, विजय प्रताप सिंह आदि लोगों द्वारा भाग लिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ