Music

BRACKING

Loading...

हाईटेक सुविधा से लैस हुआ शिवपुरी:ओवर स्पीड के शौकीनों की आई शामत, स्पीड बताएगी इंटरसेप्टर कार, कटेगा चलन

 


शिवपुरी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण प्रदेश भर में आए दिन होने वाले हादसों पर लगाम कसने के लिए मध्यप्रदेश में तैयारी कर ली गई है। जिस वजह से अब स्पीड के शौकीन वाहन चालकों को सोच समझकर अपनी स्पीड सोच समझ के बढ़ानी पड़ेगी। ओवरस्पीडिंग करने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस अब तैयार हो चुकी है, जो भी नियम का उल्लंघन करता पाया गया, उसे बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में 33 जिलों के ट्रैफिक पुलिस को इंटरसेप्टर व्हीकल मिल चुका है। जिसकी मदद से पुलिस अब ओवर स्पीडिंग करने वालों पर लगाम लगाएगी। खास बात यह है कि अब वाहन चालक भी ओवर स्पीड को झुठला नहीं पाएंगे और न ही चैलेंज कर पाएंगे। प्रदेश भर के सभी 33 जिलों में यह सुविधा एक साथ शुरू की गई है। इसी क्रम में शिवपुरी में भी एसपी राजेश सिंह चंदेल और एएसपी प्रवीण सिंह भूरिया ने भी शुक्रवार दोपहर जिले में इस सुविधा का शुभारंभ किया।

इन्फ्रारेड रेज से मापेगा वाहन की गति
ट्रैफिक पुलिस दूर से ही वाहनों की रफ्तार को कैमरे में कैद कर ओवर स्पीड वाहनों के चालान काट सकेगी। इस इंटरसेप्टर व्हीकल में एक ऐसा आधुनिक उपकरण है, जो इन्फ्रारेड रेज के उपयोग से काम करता है। इसकी विशेषता है कि यह दूर से ही निर्धारित गति से तेज चलाने पर पता लगा लेगा लेता है।

ब्लैक स्पॉट व ओवर स्पीडिंग वाली जगह रहेगा तैनात
एएसपी प्रवीण सिंह भूरिया ने बताया कि इंटरसेप्टर व्हीकल को ऐसे चिन्हित ब्लैक स्पॉट व ओवर स्पीडिंग वाले स्थानों पर तैनात किया जाएगा। जहां तेज गति के कारण एक्सीडेंट अधिक होते हैं। यह गाड़ी स्पीड मापेगा ओवर स्पीड होने पर वाहन चालक को उसकी स्पीड दिखाने के बाद चलानी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ