मालखरौदा- 14/12/21 को संकुल केंद्र सलौनी में बी आर सी सी श्रीमती सविता त्रिवेदी के मार्ग दर्शन पर कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रमआयोजित की गयी जिसमें पूरे संकुल के सभी स्कूल से कबाड़ से निर्मित विज्ञान सामग्रियों का बड़े उत्सुकता व जिज्ञासा से प्रदर्शन किया।जिसमें भाग लेने वाले बच्चों के साथ साथ अन्य छात्र छात्राओं शिक्षकगण तथा ग्रामीण भी भारी संख्या में पहुंचकर विज्ञान के सिद्धांतों को कबाड़ से बने सामग्रियों के माध्यम से जाना और इस प्रकार के कार्यक्रम सभी स्कूलों होने की बात कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच गवेल,अध्यक्षता गुलाब सिंह बंजारे प्राचार्य,विशिष्ट अतिथि उपसरपंच सुलौनी ने की।पूरे कार्यक्रम में शा उ मा वि मालखरौदा प्राचार्य एच एल भारती,जिला नोडल शैल कुमार पांडेय, चित्रसेन दिनेश व्या.आमनडुला,शैलेन्द्र कमलेश व्या.मालखरौदा आर बी सिदार प्राचार्य शा उच्च मा विद्या सकर्रा विशेष रूप से उपस्थित रहकर बारीकी से निरीक्षण किये।कबाड़ से जुगाड़ प्रदर्शनी में विकासखंड प्रभारी कबाड़ से जुगाड़ रामकुमार बरेठ शिक्षक शा पू मा शा कटारी का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ