शिवपुरी। बैराड़ थाना क्षेत्र के पचीपुरा तालाब का जीर्णोद्धार का कार्य रही कंपनी की एलएनटी मशीन से नीचे तालाब में गिरने से मशीन ऑपरेटर की पानी में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। जानकारी के अनुसार बैराड़ क्षेत्र के तालाबों में निर्माण कार्य कर रही राजस्थान की गुडविल कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत ऑपरेटर धनराज (19) पुत्र जानकी मोगिया निवासी सुकेत जिला कोटा राजस्थान मशीन को मंगलवार सुबह पचीपुरा तालाब चल रहे निर्माण कार्य के लिए तालाब में मशीन चला रहा था। तभी अचानक एलएनटी मशीन के गहरे गड्ढे में चली गई। इससे मशीन ऑपरेटर धनराज मशीन से नीचे गिरकर तालाब के पानी में डूब गया। ऑपरेटर के डूबने की सूचना मजदूरों व ग्रामीणों ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों एवं पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कंपनी कर्मचारियों ने ग्रामीणों के सहयोग से धनराज के शव को तालाब से बाहर निकालकर बैराड़ अस्पताल लाए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस द्वारा पीएम करा मर्ग कायम कर प्रकरण जांच में ले लिया है।
0 टिप्पणियाँ