शिवपुरी। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है। यहां कुछ युवकों ने शिवपुरी बारात में आई बस पर दो बत्ती चौराहा रोड पर हमला कर दिया। बस में बैठी महिलाओं पुरूषों से मारपीट की गई जिसमें से पांच की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैा
ऐसा बताया जा रहा है कि रात में शिवम पैराडाइज में एक शादी समारोह था शादी में खाने-पीने की बात को लेकर विजय व ज्ञानेंद्र गुर्जर का लड़की वालों से विवाद हो गया था जिस कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। मामले में कुछ नाम भी सामने आए हैं जिनके पुलिस पतारसी कर रही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को दिनारा से बस में सवार होकर लड़की वाले के परिजन और रिश्तेदार शादी करने के लिए शिवपुरी आए हुए थे। शाम के समय खाने-पीने की बात को ल र ज्ञानेंद्र व विजय गुर्जर का विवाद लड़की वालों से हो गया उस समय विवाद बढ़ता देख युवक भाग गए और बात आई गई हो गई । जब सुबह लड़की वाले बस से वापस दिनारा जाने लगे तो रास्ते में किसी ने खंडे लगाकर रास्ता बंद कर दिया। बंद रास्ते को देखकर जब बस रुकी तो एक दर्जन की संख्या में कुछ लोग आए जिनके हाथों में लाठी वह हथियार थे । यह लोग बस के अंदर घुसे और महिला पुरुषों से मारपीट करना शुरू कर दी। वही बताया जा रहा है कि इस घटना को ज्ञानेंद्र, विजय ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया है फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है।
घटना में यह हुए घायल
घटना में चेतन शर्मा 20 वर्ष, सुधीर ठाकुर 38 वर्ष, कृष्णा राय 10 वर्ष, अर्पित ठाकुर 14 वर्ष, विमला शर्मा 60 वर्ष, भूपेंद्र दुबे 10 वर्ष को गंभीर चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
0 टिप्पणियाँ