प्रधान जिला न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार के मार्गदर्शन में वृद्ध आश्रम मंगलम भवन शिवपुरी में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।
इस दौरान 9 बुजुर्ग हजारीलाल, केदारनाथ वर्मा, बैजनाथ राठौर ,चिरौंजी लाल, चिड़ा, श्रीमती पार्वती बाई ,भूप सिंह, नारायण सिंह ओझा, पहलवान सिंह की आंखों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई थी।जिस पर जिला न्यायाधीश व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उक्त बुजुर्गों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने की व्यवस्था कराई गई। दो बुजुर्ग हजारीलाल, केदारनाथ वर्मा द्वारा ऑपरेशन हेतु सहमति दी गई तब जिला चिकत्सालय शिवपुरी में उनकी आंखों का ऑपरेशन कराया गया जो सफल रहा। एक बुजुर्ग श्री केदारनाथ वर्मा द्वारा मृत्यु उपरांत देहदान की इच्छा जाहिर की गई थी तब सचिव द्वारा देहदान का फार्म मेडिकल कॉलेज से बुलाया गया, किंतु उक्त बुजुर्ग के परिवार के सदस्यों द्वारा उक्त फार्म पर सहमति प्रदान नहीं की गई।
बुजुर्ग केदारनाथ वर्मा ने इसकी जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अर्चना सिंह को दी। जिस पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज के डीन एवं मंगलम संस्था के संचालक श्री राजेंद्र मजेजी से संपर्क कर मंगलम संस्था के संचालक श्री राजेंद्र मजेजी के माध्यम से सहमति प्राप्त कर उक्त फार्म की प्रतिपूर्ति की गई एवं अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज को प्रेषित किया गया।
0 टिप्पणियाँ