कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने पर सभी जिला अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के आपसी समन्वय और जिला अधिकारियों के पूर्व अनुभव से ही हमने बड़ा लक्ष्य प्राप्त किया है। राज्य में सबसे अधिक 239 धान उपार्जन केन्द्र जांजगीर-चांपा जिले में है। विगत वर्षो की तुलना में इस वर्ष धान खरीदी से जुड़े अधिकारियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि और अधिक बेहतर करने के लिए सतत प्रयास जारी रखना चाहिए। कलेक्टर ने जिला खाद्य अधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी, उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं, जिला प्रबंधक नॉन सहित धान खरीदी से प्रत्यक्ष जुड़े अधिकारियों की विशेष सराहना की। बैठक में सक्ती एसडीएम सुश्री रेना जमील, सहायक कलेक्टर सुश्री रोमा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, सभी एसडीएम सहित विभागीय जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ