Music

BRACKING

Loading...

शाला में अनुपस्थित प्राथमिक शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी


By braj rawat
  शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल ने गत दिवस अनुविभागीय क्षेत्र शिवपुरी अंतर्गत आने वाले विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय चांड एवं सहराना शकलपुर में प्राथमिक शिक्षकों के अनुपस्थित होने के कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने की कार्यवाही की है।
अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी के निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय चांद की प्राथमिक शिक्षक श्रीमती निधि शर्मा एवं शा.प्रा.वि.सहराना शकलपुर की प्राथमिक शिक्षक श्रीमती नीलम नरवरिया अनुपस्थित पाए जाने पर इसे उदासीनता एवं लापरवाही का घोतक मानते हुए संबंधित के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने की कार्यवाही की है। संबंधित शिक्षकों द्वारा 11 फरवरी तक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। संतोषजनक जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ