बैराड़ : रायपुर रोड पर अनियंत्रित होकर पलटी कार , 1 की मौत
शनिवार, मार्च 26, 2022
बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रायपुर सकतपुर रोड पर शनिवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दुर्घटनाग्रस्त कार में से घायलों को निकाला। जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए थे जिनमें से एक घायल ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के अनुसार दुर्घटना में घायल जौराई थाना बैराड़ निवासी राकेश धाकड़ अपने छोटे भाई नीतेश के साथ नया गांव सतनवाड़ा से जौराई लौट रहे थे तभी उनकी कार रायपुर-सकतपुर रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल नितेश धाकड़ ने इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ