क्रूड ऑयल की कीमत भले ही 100 डॉलर प्रति बैरल के करीब आ गई हो लेकिन, इंडियन मार्केट में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत आज 40-40 पैसे बढ़ाई गई हैं। इसी के साथ आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 103.81 रुपए/ लीटर और डीजल के दाम बढ़कर 95.07 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। CNG की कीमत में भी ढाई रुपए बढ़ गए हैं।
पिछले 14 दिनों में 12वीं बार पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ाई गईं। सिर्फ दो दिन 24 मार्च और 1 अप्रैल को दाम नहीं बढ़े।
साउथ एक्टर नागा बाबू की बेटी समेत 142 हिरासत में, हैदराबाद में ड्रग्स पार्टी करने के आरोप
हैदराबाद में एक रेव पार्टी में साउथ एक्टर नागा बाबू की बेटी निहारिका कोनिडेला सहित 142 लोगों को हिरासत में लिया गया है। हैदराबाद पुलिस ने बताया कि पार्टी के दौरान कोकिन और ड्रग्स मिले हैं। मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। वहीं नागा बाबू ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनकी बेटी का ड्रग्स केस से कोई संबंध नहीं है।
पार्टी में तेलुगु देशम पार्टी सांसद का बेटा भी शामिल था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनके पास कोकीन और वीड जैसे ड्रग्स मिले हैं। पुलिस ने मौके से गायक और बिग बॉस तेलुगु रियलिटी शो के तीसरे सीजन के विजेता राहुल सिप्लीगंज को भी हिरासत में लिया है।
आज की अन्य बड़ी खबरें...
गोवा में सीएम प्रमोद सावंत ने मंत्रियों को विभाग बांटे
गोवा में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने पास गृह, वित्त, कार्मिक, सतर्कता, राजभाषा समेत कई अन्य विभाग रखे हैं। विश्वजीत राणे को स्वास्थ्य, नगर विकास, महिला और बाल विकास, वन, टीसीपी मंत्रालय दिए हैं। रवि नाइक को एग्रीकल्चर, हैंडीक्राफ्ट, मौविन गोडिन्हो को परिवहन,उद्योग, पंचायत और प्रोटोकॉल, जबकि नीलेश कैबराल को लोक निर्माण विभाग दिया है।
कश्मीर में आतंकी हमला
पुलवामा में आतंकियों ने दो प्रवासिसी मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में रविवार शाम आतंकियों ने 2 प्रवासी मजदूरों को गोली मार दी। दोनों की पहचान धीरज दत्त और सुरिंदर सिंह के रूप में हुई। उन्हें नजदीकी सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। हमले के बाद से पुलिस और सुरक्षाबल इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
अमेरिका में हुई गोलीबारी, 6 लोगों की मौत
अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई। इस गोलीबारी में 9 लोग घायल भी हुए हैं। घटना कैलिफोर्निया की राजधानी सैक्रामेंटो में हुई। स्थानीय पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लाउडस्पीकर वाले बयान पर राज ठाकरे को संजय राउत की सलाह
शिवसेना नेता संजय राउत ने राज ठाकरे के मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को हटाने वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पहले देखिए, कौन से भाजपा शासित राज्यों में अजान बंद करवाई गई है? मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटवाए गए हैं? यह महाराष्ट्र है, जहां देश के कानून का पालन किया जाता है।
0 टिप्पणियाँ