वीरपुर थाना के टेंटरा-वीरपुर रोड पर पुलिस ने चेकिंग पाइंट लगाकर शुक्रवार को वाहनों की जांच-पड़ताल की। जिसमें मुरैना की ओर से श्योपुर आ रही यात्री बस को रोका गया। यहां बस की सवारी क्षमता को 50 की थी, लेकिन बस के भीतर 80 सवारी मिली। इस पर नियमों का उल्लंघन करने के चलते पुलिस ने बस को जब्त कर लिया।
वीरपुर थाना प्रभारी विकास तोमर थाना परिसर से बाहर टेंटरा-वीरपुर हाइवे पर चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक पीले रंग की बस जिसकी छत पर सवारियां बैठी हुई थी और बस के गेटों, पायदानों पर भी सवारियां लटक रही थी। ऐसे में बस को तत्काल रुकवाया गया और जब कागजातों की जांच क गई तो अनुज्ञा पत्र में कुल सवारी क्षमता 50 की थी लेकिन, बस में लगभग 80 सवारियां बैठी मिली। इसके अलावा बस के प्रदूषण प्रमाण पत्र की वैद्यता खत्म हो चुकी थी।
0 टिप्पणियाँ