Music

BRACKING

Loading...

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास की बैठक सम्पन्न


जांजगीर-शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रकल्प आत्म निर्भर,समर्थ भारत के अंतर्गत कौशल विकास कार्य शाला का आयोजन प्रदेश संयोजक हरि राम जायसवाल की अध्यक्षता में जिलाशिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार जांजगीर में दिनांक 29/5/2022दिन रविवार को दोपहर 1:00 बजे से भारत माता के तैल चित्र के समक्ष व्दीप प्रज्वलित कर एवम पूजा अर्चना के साथ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । इसमे 22 सदस्यो /प्रतिभागियों ने भाग लिया । सभी प्रतिभागियों ने अपने विद्यालय में समर्थ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को रोजगार मूलक कार्य करवाकर उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढाये । जिसमे सिलाई , कढ़ाई , बुनाई , ऑटो पार्ट्स , मिस्त्री कार्य , प्लास्टिक से चटाई बनाना । साड़ी से चटाई बनाना ,ब्यूटी पार्लर, मिट्टी के दिये बनाना । अगरबत्ती बनाना ,पोल्ट्री फार्म , गोठान , अचार बनाना ,संगीत सीखना साबुन बनाना , फिनाइल बनाना आदि कार्य चिन्हित विद्यार्थियों को उनके रुचि अनुसार सिखाया गया ताकि स्कूली शिक्षा के बाद स्वयं आत्म निर्भर बन सके । कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार तिवारी एवम आभार प्रदर्शन भुवनेश्वर देवांगन ने किया ।नोहर साय गबेल , धन्य कुमार पांडेय श्रीमती जयंती दुबे , सरिता जोशी खांडे , शीला शर्मा , प्रतिभा काटले , अंजली मधुकर , शशी बाला अग्रवाल , पुष्पा पटेल , भगवती राठौर , प्रेममचंद देवांगन ,एस के रजक , प्रफुल्ल कुमार तिवारी पवन जैन , प्रमोद हँसराज, निर्मल कुमार आदि प्रतिभागियों ने अपने व्दारा करवाये जा रहे कार्यो का उल्लेख किये । प्रदेश संयोजक हरि राम जायसवाल ने अपने विचार रखते हुये कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में पढ़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा । इसकी पूर्ति के लिए हमारे शिक्षा विभाग में कई योजनाए चल रही है जैसे , अंगना में शिक्षा , गढ़बो छत्तीसगढ़ , पढ़ाई तुंहर व्दार आदि ।इसी केसाथ जो विद्यार्थी ड्रॉप आउट हो जाते है या मिडिल तक शिक्षा प्राप्त करते है उनके स्वाभिमान की रक्षा के लिए विभिन्न विधाओं में उनकी रुचि के अनुसार आत्म निर्भर बनाना का प्रयास है ।सतत शिक्षा , समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रयास किये जा रहे है । आप सभी अपने विद्यालयों में सराहनीय कार्य कर रहे हैजिसके लिए आप बधाई के पात्र है । यह कार्य सतत तथा ब्यापक रूप से चले इसके लिए हम सभी को प्रयास करतेरहना है । अंत में शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । आगामी बैठक अगस्त में रखने का निर्णय लिया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ