Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : पोहरी में राज्यमंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

 


नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले चकराना रोड पर 7 लाख रु लागत से सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश लोकनिर्माण विभाग के राज्यमंत्री सुरेश राठखेड़ा बतौर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष अशुतोष जैमिनी मौजूद थे। राज्यमंत्री ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। चकराना रोड पर ओझा समाज के लिए राज्यमंत्री राठखेड़ा ने विधायक निधि से सामुदायिक भवन की सौगात दी है

जिसके बाद समाज के प्रतिनिधि भी भूमिपूजन स्थल पर पहुंचे। कार्यक्रम ने दौरान मंत्री ने कहा कि ओझा समाज द्वारा कभी किसी काम के लिए जिद नहीं की है पहली बार उन्होंने भवन की इच्छा जाहिर की जिसके चलते भवन की सौगात दी है। वही भवन के साथ-साथ बाउंड्रीवाल ओर बोर भी कराया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद सीएमओ पूरन सिंह कुशवाह,सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ