नहाते समय पानी की टंकी में डाले बिजली के तार
दयावती पति की शिकायत लेकर मंगलवार काे कलेक्ट्रेट पहुंची। उसने बताया कि पति बड़ौरा में क्लिनिक संचालित करता है। 11 मई काे पति राम लखन लोधी ने करैरा में घर पर उसे मारने की काेशिश की। जब वह बाथरूम में नहाने गई और कपड़े धो रही थी, तब पति ने 9 साल के बेटे काे कुछ सामान लाने का कहकर दुकान पर भेज दिया। बेटे के जाते ही पति बिजली के तार लेकर पानी की टंकी पर चढ़ा और उसमें तार काे डाल दिया। गीली हाेने के कारण उसे बिजली का जाेरदार झटका लगा और वह बाथरूम में ही बेहाेश हाे गई। पति ने सोचा की वह मर गई है, इस कारण बाहर निकलकर पड़ोसियों को बताया कि पत्नी को करंट लग गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है।
पति ने दुकान से लौटे बेटे को भी यही बताया कि वह शव वाहन लेने जा रहा है। उसकी मां की मौत करंट लगने से हो गई है। जब पड़ोसियों ने घर में जाकर देखा तो उसकी सांसें चल रही थी। पड़ोसियों ने तत्काल उसे करैरा के स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया। दयावती का कहना है कि पति किसी और से फोन पर बात करता है, इसका पता मुझे चला तो उसने यह हरकत की
0 टिप्पणियाँ