Music

BRACKING

Loading...

फस्ट इंट्रम्युरल हॉकी लीग टूर्नामेंट का समापनकलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

braj rawat 
 जिला खेल और युवा कल्याण विभाग और नगर पालिका परिषद द्वारा फस्ट इंट्रम्युरल हॉकी लीग टूर्नामेंट का समापन कार्यक्रम गतदिवस श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित किया गया। 
इस टूर्नामेण्ट का फ़ाइनल मैच Bulls और grizzlies के मध्य खेला गया। Bulls टीम ने यह मुक़ाबला 6ः3 से जीता और लीग ट्रॉफी अपने नाम की। कार्यक्रम कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। साथ ही डी.एस.यादव ई.ई.पीडब्ल्यूडी, शैलेश अवस्थी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, वकार रोहिला जिला हॉकी संघ, अरुण सिंह मुख्य प्रशिक्षक महिला क्रिकेट अकादमी उपस्थित हुए। समापन आयोजन में ज़िले में स्थापित फ़ुट्बॉल क्लब्स के सभी खिलाड़ियों को फ़ुट्बॉल की खेल किट भी वितरित की गयी।  कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ