इस दौरान कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल एवं जिला आबकारी अधिकारी वीरेन्द्र धाकड़ के द्वारा परिसर में हरित वातावरण निर्माण को लेकर पौधों का रोपण किया गया और उन्हें संरक्षित व संरक्षण प्रदान करने को लेकर मिट्टी व पानी डालकर सुरक्षित भी किया गया। इस दौरान यहां आबकारी विभाग के नेतृत्व में लगभग 1000 पौधों का पौधारोपण किया गया।
इस आयोजन में उपनिरीक्ष तीर्थराज भारद्वाज सहित प्रभारी अधिकारी, विदेशी मद्य भांडागार शिवपुरी एवं अन्य आबकारी अधिकारियों, मुख्य आरक्षक/ आरक्षक एवं कार्यालयीन स्टाफ ने बढ़-चढ़ कर भागीदारी की। उक्त पौधारोपण में अंकुर अभियान के अंतर्गत वायुदूत एप पर 1000 पौधों का सभी अधिकारियों,कर्मचारियों ने पंजीयन किया। अंत मे जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ द्वारा कार्यक्रम का समापन कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
0 टिप्पणियाँ