मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हिमाचल प्रदेश के ऊना में हुई बस दुर्घटना में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं के घायल होने का समाचार दु:खद बताया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से सभी घायलों के शीघ्र पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बस दुर्घटना में प्रशासनिक एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए मध्यप्रदेश के अधिकारी सतत संपर्क में हैं। हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से घायलों के इलाज की समुचित व्यवस्थाएँ की गई हैं। श्रेष्ठतम सुविधाएँ उपलब्ध कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ