Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : बीट समाधान केन्द्र से सुलझाया ग्राम कोटानाका रास्ता विवाद

 


शिवपुरी, बीट समझौता समाधान के तहत इस मंगलवार को समाधान केन्द्र ग्राम पंचायत कोटानाका में लगाया गया। जिसमें एक राजस्व प्रकरण रास्ता विवाद का निराकरण कराया गया।
बीट समाधान केंद्र में ग्राम कोटानाका तहसील कोलारस अंतर्गत परसादी एवं बलराम परिहार निवासी ग्राम कोटनाका के मध्य एक वर्ष से रास्ता विवाद चल रहा था। जिसे अनुविभागीय अधिकारी कोलारस एवं प्रभारी तहसीलदार कोलारस के मार्गदर्शन में राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं ग्राम पंचांगण की उपस्थिति में रास्ता विवाद सुलझाया जाकर रास्ता खुलवाया गया। बीट समाधान व्यवस्था को पंचानों द्वारा सराहा गया एवं सभी अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ