Music

BRACKING

Loading...

श्रावण के अंतिम सोमवार के पहले ही भक्तों का सैलाब,


बिर्रा-श्रावण मास के सोमवार के अंतिम दिन पहले शाम को ही बिर्रा में जन समुदाय दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भारी संख्या में उमड़ रहा है। हालत यह है कि रविवार को शाम से ही अत्याधिक भीड़ की व्यवस्था में जगह-जगह प्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

कही भोजन का व्यवस्था तो कही खीर पुड़ी तो कही पोहा नाश्ता तो कही चाय नाश्ता का प्रसाद बड़े धूम धाम से उत्साह से साथ वितरण किया जा रहा है। श्रावण के अंतिम सोमवार पर कल 8 अगस्त को भगवान महाकाल की चौथी सवारी के दौरान भी अधिक भीड़ होने के अनुमान से अधिकारी व्यवस्था में जुटे है।


कल श्रावण का आखरी सोमवार

श्रावण मास अंतिम सोमवार कल 8 अगस्त को है। लिहाजा श्रावण मास की अंतिम और सवारी के क्रम में चौथी सवारी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। इस आधार पर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था में जुटाई है। चारधाम मंदिर की ओर सामान्य श्रद्धालुओं की कतार के लिए बेरिकेट्स बढ़ाए है। हालांकि श्रावण महिना संपन्न होने के बाद भी भादव मास की दो सवारी निकलेगी। जिसमें 08 अगस्त को अंतिम शाही सवारी होगी।

अंतिम सोमवार पर श्रद्धालुओं को भीड़ देख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिर्रा द्वारा बस स्टैंड चौक पर श्रद्धालुओं के लिए कावड़ यात्रियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ