Music

BRACKING

Loading...

MP : पति की मौत के तीसरे दिन हुई छेड़छाड़, बेटी को बालकनी से लटकाकर कागजों पर कराए साइन

बहोड़ापुर थाना पुलिस ने दर्ज किया मामला



 ग्वालियर में एक मजिस्ट्रेट की पत्नी ने अपने ही जेठ और जेठ के ससुर पर छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। महिला के साथ छेड़छाड़ पति की मौत के तीसरे दिन की गई। जब पति की तेहरवीं हुई तो उसके अगले दिन मजिस्ट्रेट की पत्नी को ससुरालीजन ने घर से भगा दिया। इससे पहले जेठ ने चार साल की बेटी को बालकनी से उल्टा लटका दिया। डराकर उससे कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए।

साथ ही उसके 45 तोला सोने, चांदी के आभूषण के साथ ही नकदी व अन्य सामान भी छीन लिया। घर से निकाले जाने पर पीडिता अपने मायके लखनऊ यूपी पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने शिकायत पर शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी बहोड़ापुर थाने भेज दी है, क्योंकि घटनाक्रम ग्वालियर का था। केस डायरी आने के बाद बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश लखनऊ निवासी 32 वर्षीय काजल (बदला हुआ नाम) की शादी 10 फरवरी 2012 को ग्वालियर निवासी एक मजिस्ट्रेट से हुई थी। काजल के पिता ने अपने सामार्थ्य के आधार पर शादी की थी। शादी के बाद मजिस्ट्रेट का ट्रांसफर जबलपुर हो गया था। इस दौरान महिला ने चार साल पहले एक बेटी को जन्म दिया। कोविड काल के दौरान 3 अगस्त 2020 को अचानक ह्रदयघात के चलते मजिस्ट्रेट की मौत हो गई। पति की मौत के बाद महिला, पति के शव को लेकर बहोड़ापुर विनय नगर अपनी ससुराल आई। यहां पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था। जब वह आई थी तो अपने साथ 1 लाख 18 हजार रुपए लेकर आई थी, जिसे उसके जेठ व जिठानी ने ले लिए थे। पति की मौत को अभी तीन ही दिन हुए थे कि रात करीब साढ़े नौ बजे जब वह किचन में थी तो उसके जेठ शराब के नशे में अंदर आए और उसके साथ छेड़छाड़ की, जब उसने विरोध किया तो जेठ ने उसकी मारपीट कर दी। किसी तरह उसने खुद को बचाया और चार दिन बाद जेठ का ससुर उसके कमरे में आया और उन्होंने भी उससे छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उन्होंने भी उसकी मारपीट की।
चार वर्षीय बेटी को उल्टा टांगकर कराए हस्ताक्षर
पति की तेरहवीं के अगले ही दिन जेठ, जिठानी, ननद, जेठ के ससुर उसके कमरे में आए और उसकी चार वर्षीय बेटी को बालकनी से उल्टा टांगकर मारपीट की और उससे जबरन कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद 45 तोला सोने व चांदी के आभूषणों के साथ ही अन्य कीमती सामान छीनकर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह मायके गई और लखनऊ में मामले की शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने जीरो पर मामला दर्ज कर केस डायरी ग्वालियर भेज दी है, जिस पर बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना
इस मामले में बहोड़ापुर थाना पुलिस के अफसरों का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ