मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के उचहरा विकासखण्ड के पोंडी-पतौरा गाँव में तीन लोगों की, सोहावल विकासखण्ड के कोठी थाना अंतर्गत मनकहरी गाँव में एक युवक और विदिशा जिले के गंजबासौदा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आगासोद गाँव में चार लोगों की आकाशीय बिजली गिरने से असामयिक मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रभावित परिवारों को नियमानुसार सहायता देने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं।
0 टिप्पणियाँ