शिवपुरी, 3 अगस्त 2022
बीट समझौता समाधान के तहत इस मंगलवार को समाधान केन्द्र ग्राम पंचायत सेसई में लगाया गया। जिसमें राजस्व प्रकरण रास्ता से संबंधित विवाद का निराकरण कराया गया।
बीट समाधान केन्द्र में ग्राम सेसई सड़क तहसील कोलारस अंतर्गत आवेदक गोपाल पुत्र सीताराम चिडार एवं अनावेदक सुल्तान सिंह पुत्र मोहनसिंह यादव के मध्य रास्ता संबंधी विवाद था। आवेदक गोपाल चिडार के खेत का रास्ता सुल्तान सिंह के खेत मे से जाता है जिसे आवेदक ने गिट्टी डालकर स्वयं बनवाया था। इसके बाद रास्ते को पत्थर के खण्डों से बंद कर दिए जाने पर दोनों पक्षकारों को बीट समझौता कार्यक्रम के तहत बुलाकर समझाया गया। दोनों पक्षकारों द्वारा आपसी सहमति से रास्ता खोल दिया गया है। अब दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है। मौके पर संतुष्टि पूर्वक समझौता समाधान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान सभी ने बीट समाधान व्यवस्था को सराहा एवं सभी अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।
बीट समझौता समाधान के तहत इस मंगलवार को समाधान केन्द्र ग्राम पंचायत सेसई में लगाया गया। जिसमें राजस्व प्रकरण रास्ता से संबंधित विवाद का निराकरण कराया गया।
बीट समाधान केन्द्र में ग्राम सेसई सड़क तहसील कोलारस अंतर्गत आवेदक गोपाल पुत्र सीताराम चिडार एवं अनावेदक सुल्तान सिंह पुत्र मोहनसिंह यादव के मध्य रास्ता संबंधी विवाद था। आवेदक गोपाल चिडार के खेत का रास्ता सुल्तान सिंह के खेत मे से जाता है जिसे आवेदक ने गिट्टी डालकर स्वयं बनवाया था। इसके बाद रास्ते को पत्थर के खण्डों से बंद कर दिए जाने पर दोनों पक्षकारों को बीट समझौता कार्यक्रम के तहत बुलाकर समझाया गया। दोनों पक्षकारों द्वारा आपसी सहमति से रास्ता खोल दिया गया है। अब दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है। मौके पर संतुष्टि पूर्वक समझौता समाधान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान सभी ने बीट समाधान व्यवस्था को सराहा एवं सभी अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया।
0 टिप्पणियाँ