Music

BRACKING

Loading...

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 10 सितंबर को होगी

Braj rawat 
क्विज प्रतियोगिता -2022 अब 10 सितंबर को होगी। प्रतियोगिता को उत्सव का रूप देने और पारदर्शी तरीके से करने के लिए जिलों से चयनित क्विज मास्टर्स को प्रशिक्षण भी दिया गया हैं। प्रशिक्षण में क्विज लिखित परीक्षा और मल्टीमीडिया क्विज के आवश्यक पहलुओं को बताया गया है। साथ ही सभी क्विज मास्टर्स को उनके जिले में पंजीयन अनुसार बच्चों के प्रमाण-पत्र, शिक्षक प्रमाण-पत्र, मेडल एवं विजेता-उपविजेता टीमों को प्रदान किये जाने वाले कूपन भी सौंपे गये है।
प्रतियोगिता में शासकीय , अशासकीय, सीबीएसई और केंद्रीय विद्यालयों में कक्षा 9वीं से 12वीं तक अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता की विजेता टीमों को पर्यटन निगम के होटलों का टूर पैकेज सहित प्रमाण-पत्र और मेडल दिए जायेंगे। प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों में भविष्य में पर्यटन के लिए मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रति आकर्षण और पर्यटन संबंधी जानकारी बढ़ेगी। पर्यटन बोर्ड द्वारा 2016 से प्रतिवर्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ