Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : श्योपुर में मोदी के कार्यक्रम में आ रही बस पुल से टकराई



मध्यप्रदेश के शिवपुरी में श्योपुर के कराहल में पीएम मोदी की सभा से महिलाओं को लेकर लौट रही बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में 20 से ज्यादा महिलाएं घायल हो गईं, जिनमें तीन की हालत गंभीर है। घायलों को शिवपुरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्व सहायता समूह की करीब 25 महिलाएं बस से कराहल में आयोजित स्व सहायता समूह के कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया था। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाओं को आमंत्रित किया गया था, जिनके आने-जाने के लिए बस की व्यवस्था भी की गई थी।

वपुरी जिले के ग्राम खोरगार और खरईवाद से भी महिलाओं को भरकर बस से ले जाया जा रहा था। जाम के हालात बनने के कारण बस कार्यक्रम के समय पर नहीं पहुंच पा रही थी। इसी के चलते आधे रास्ते से बस को वापस लौटाने का फैसला लिया गया। बस चालक बस को वापस खरईवाद गांव की ओर ले जाया जा रहा था, तभी खोरगार की पुलिया पर बस अनियंत्रित होकर टकरा गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ