Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : कंपनी टोल वसूल रही वहां छह माह में निर्माण तो दूर डामर तक नहीं बिछाया


 गोरस-शिवपुरी स्टेट हाइवे की हालत बरसात में पहले से ज्यादा खराब हो गई है। खासतौर पर सेसईपुरा से शिवपुरी शहर तक सड़क का डामर उखड़ गया है। खराब सड़क ठीक रखने की बजाय कंपनी द्वारा दो-दो टोल स्थापित करके वाहनों से टोल वसूला जा रहा है। डामरीकरण नहीं होने से उखड़ी पड़ी सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है।

भोपाल की आरएमएन टोल वेज द्वारा पोहरी-शिवपुरी के बीच सिरसौद के नजदीक अपना टोल प्लाजा स्थापित किया है। लेकिन टोल प्लाजा के नाम से यहां कोई स्ट्रेक्चर बनाना तो दूर वाहनों के लिए डामरीकरण तक नहीं कराया है। जबकि कंपनी मार्च 2022 से टोल वसूल रही है। शहर के पोहरी बायपास चौराहे के पहले छोर से ही सड़क उखड़ी पड़ी है। सिंह निवास से लेकर पोहरी और पोहरी से लेकर सेसईपुरा तक जगह जगह सड़क उखड़ी है। खराब सड़क की वजह से कार चालक और बाइक सवार परेशान हैं।

खराब की वजह से ट्रैफिक जाम के हालात रहते हैं: पोहरी रोड पर बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन है। अक्सर बस, ऑटो सहित कार व बाइक यहीं से होकर गुजरती हैं। अक्सर ट्रैफिक जाम लग जाता है। वहीं तीन बड़े निजी स्कूलों की बसें भी यहीं से आती-जाती हैं। स्कूल बसों को भी निकलने में परेशानी रहती है।

एमपीआरडीसी ने शिवपुरी क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत नहीं कराई
श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में प्रधानमंत्री के हाथों चीतों के पुनर्वास कार्यक्रम के मद्देनजर एम पीआरडी से संबंधित क्षेत्र में आनन फानन में डामरीकरण करा दिया, लेकिन शिवपुरी जिले में किसी तरह का कार्य नहीं कराया। जबकि सारे मंत्री, आईएएस, आईपीएस स्तर के अधिकारी इसी रोड से होकर गुजरे। लेकिन जनता की समस्या से किसी को सरोकार नहीं है।

पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री का क्षेत्र, फिर भी अनदेखी
श्योपुर के गोरस से शिवपुरी शहर तक 84.4 किमी का यह स्टेट हाइवे क्रमांक 50 है। ज्यादातर सड़क पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ के विधानसभा क्षेत्र में आती है। इसके बावजूद भी टोल वसूल रही कंपनी द्वारा सड़क की मरम्मत नहीं कराई जा रही।

बारिश के बाद मरम्मत कराएंगे
"ठेकेदार ने अभी श्योपुर जिले की सीमा में रिनुवल करा दिया है। शिवपुरी जिले की सीमा का हिस्सा छूटा है, जिसकी बरसात के बाद मरम्मत कराई जाएगी।'' -बालचंद टेंटवाल, डिवीजन मैनेजर, एमपीआरडीसी ग्वालियर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ